¡Sorpréndeme!

Queen Elizabeth II के Husband Prince Philip कौन थे जिनका 99 Years में हुआ निधन | Boldsky

2021-04-09 63 Dailymotion

महारानी एलीजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन हो गया. द रॉय फैमली ने ट्वीट कर बताया कि विंड्सर कासल में उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रिंस फिलिप का जन्म 10 जून 1921 को कोर्फू (Corfu) के ग्रीक द्वीप पर हुआ था | फरवरी के महीने में प्रिंस फिलिप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनका संक्रमण और हृदय संबंधी रोग का इलाज किया गया. बाद में मार्च के महीने में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति प्रिंस फिलिप (99) को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

#PrincePhilipDemise